आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला, 25 दिसंबर, 2022: आज दिनांक 25 दिसंबर, 2022 को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेई जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, कांग्रेस पार्टी से शिमला शहरी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरीश जनारथा, और जुब्बल कोटखाई के विधायक रोहित ठाकुर ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी और देशहित में भारतरत्न स्व श्री अटल बिहारी बाजपेई के योगदान के बारे में भी जनता को बताया।
*रक्तदान शिविर में लिया भाग*
इसके पश्चात विधायक हरीश जनार्था ने सिंह सभा द्वारा शहीदी दिवस के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लिया और हरीश जनार्था ने देश व प्रदेश में सिख समुदाय के योगदान के बारे में भी बताया।
रक्तदान शिविर के पश्चात विधायक महोदय द्वारा शिमला के मिडिल बाजार में रेस्टोरेंट का भी विधिवत शुभारंभ किया।
*शिमला व प्रदेश के लोगों को दी क्रिसमस की बधाई*
क्रिसमस के उपलक्ष्य पर रिज मैदान पर स्थित चर्च में मुख्य पादरी द्वारा विधायक महोदय का स्वागत किया गया, तत्पश्चात शिमला शहर के विधायक हरीश जनार्था ने सर्वप्रथम शिमला व प्रदेश की जनता को क्रिसमस की बधाई दी और प्रदेश की कांग्रेस सरकार की तरफ से शिमला के विकास में अपना पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
विधायक हरीश जनार्था ने आज क्रिसमस के अवसर पर शिमला स्थित विभिन्न चर्चों, क्राइस्ट चर्च रिज मैदान, एंग्लिकन चर्च कनलोग सिमेट्री, बेमलोई में स्थित चर्च तथा चौड़ा मैदान में स्थित सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च में क्रिसमस पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लिया।