आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी/कुल्लू। आनी के राजा रघुबीर सिंह स्टेडियम में आउटर सिराज विकास मंच आनी द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस अवसर पर एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने मुख्य अतिथि जबकि पंचायत समिति अध्यक्षा सुश्री विजय कंवर और पूर्व प्रत्याशी परस राम विशेष अतिथि बतौर शिरकत की।
आउटर सिराज विकास मंच के डिया प्रभारी जितेंद्र ठाकुर रॉकी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के जन्मदिन के अवसर पर लगाये गए इस रक्तदान शिविर में 73 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ।
कार्यक्रम का आयोजन सिराज विकास मंच और व्यापार मंडल तथा कांग्रेस विचारधारा के कई वरिष्ठ लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर फकीर चन्द वर्मा, उत्तम ठाकुर, रामकिशन ठाकुर, रमेश सिंहा, जालप राम ठाकुर, रमेश ठाकुर, राजकुमार, लाल सिंह ठाकुर, यजविंदर ठाकुर, चमन, जॉन डिसुजा, तिलक वर्मा, सीमा वर्मा, ब्लड बैंक की टीम के डॉ साहिल,चीफ लैब टेक्नीशियन राम सिंह ठाकुर,सीनियर लैब टेक्नीशियन राजन भीमटा, सीनियर लैब टेक्नीशियन रूप लाल शर्मा,लैब अटेंडेंट कमल शर्मा,नोख राम, चालक राकेश,परिचालक विपिन आदि ने अपनी सेवाएं दी।