एनएसएस शिविर के छठे दिन लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

आदर्श। हिमाचल ब्यूरो

Ads

ऊना। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुसाड़ा में चल रहे एनएसएस शिविर के छठे दिन लाडली रक्षक संस्था की अध्यक्ष रेखा जम्वाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान स्वयंसेवी छात्रों से जंक फूड के दुष्प्रभावों तथा निरोगी काया,स्वास्थ्य को चुस्त दुरुस्त रखने के टिप्स के साथ पुरातन खान-पान,निरोग जीवन, जंगली फलों,जड़ी बूटियों की पौष्टिक्ता की विस्तृत जानकारी दी।

सभी छात्र -छात्राओं को छोटी मोटी समस्याओं,बिमारियों से निजात पाने की के लिए रिफ्लेक्सोलॉजी करवायीं गयी तथा उसकी बेसिक जानकारी दी गयी। इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ० देश राज तथा डीपीई महेश शर्मा जी ने भी अपने विचार रखे।

मौजूद रहे उपप्रधानाचार्य बृजमोहन शर्मा ,एन एस एस प्रभारी राकेश कुमार, सहप्रभारी मंजू राणा,विजय कुमार,नीलम राणा,मिनाक्षी,हरीश कुमार,सत्पस्ल,निर्मल राणा,विनोद कुमार तथा अन्य स्टाफ।