अतिरिक्त उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का किया गया गठन 

शिकायत निवारण फोरम में अपनी समस्याएं रख सकते हैं विद्युत उपभोक्ता

शिकायत निवारण फोरम में अपनी समस्याएं रख सकते हैं विद्युत उपभोक्ता

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। विद्युत मंडल हमीरपुर के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता राजन गुप्ता ने बताया कि विनियम 5(2) के पहले प्रावधान के अनुसार अतिरिक्त उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि मंडल के उपभोक्ता बिजली अथवा बिलिंग से संबंधित अपनी समस्याएं इस फोरम के समक्ष पेश कर सकते हैं।

Ads

यह भी पढ़े:-‘वो दिन योजना’ के अन्तर्गत खण्ड स्तरीय जागरूकता शिविर में स्कूली छात्राओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने  लिया भाग 

राजन गुप्ता ने बताया कि विद्युत मंडल हमीरपुर के उपभोक्ताओं एवं अन्य लोगों के साथ फोरम की बैठक आयोजित करने के स्थान एवं तिथि इस माह के अंत तक या मार्च के प्रथम सप्ताह तक निर्धारित कर दी जाएगी और इस संबंध में आम लोगों को सूचित कर दिया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मंडल कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।