अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने मुख्य छात्रपाल को सौंपा ज्ञापन।

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई ने आज दिनांक 27 दिसंबर 2021 को विभिन्न छात्र मांगो को लेकर मुख्य छात्रपाल को ज्ञापन सौम्पा | विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि विश्वविद्यालय हॉस्टल छुट्टियों के दौरान भी खुले रहने चाहिए | साथ ही साथ उन्होंने मांग की है कि हॉस्टल में मैस भी सुचारु रूप से चली रहनी चाहिए |

 

इकाई सचिव कमलेश ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के दूर दराज के क्षेत्रों से विद्यार्थी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए आते हैं. उनमें से अधिकतम विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों हेतु विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में बैठ कर पढ़ाई करते हैं | उन विद्यार्थियों की पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न न हो इसके लिए उन विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल खुले रहने चाहिए ताकि वो अपनी पढ़ाई सुचारु रूप से करते रहें | साथ ही उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने वाले अधिकतम छात्र निर्धन परिवारों से संबंध रखते हैं. वे छात्र अलग से कमरे किराये पर लेकर रहने में सक्षम नहीं है |

 

इसीलिए उन्होंने प्रशासन से मांग कि है कि छुट्टियों के दौरान भी हॉस्टल तथा मैस खुले रहने चाहिए ताकि किसी भी छात्र को किसी प्रकार कि परेशानी का सामना न करना पड़े | साथ ही साथ उन्होंने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन उनकी मांगो को नहीं मानता है तो आने वाले समय में प्रशासन को विरोध का सामना करना पड़ेगा जिसके लिए प्रशासन स्वंय जिम्मेदार होगा