वर्धमान में आंनद ज्वैलर्स की तीसरी ब्रांच का विधिवत शुभारंभ

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन(बद्दी):औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के वर्धमान में आनंद ज्वैलर्स की तीसरी ब्रांच का व्यासा देवी ने रिबन काटकर विधिवत शुभारंभ किया। शुभारंभ अवसर से पहले सुखमणी साहब का पाठ व शब्द कीर्तन आयोजित किया गया। पाठ के भोग के उपरांत वर्धमान में बिरला रोड़ पर आनंद ज्वैलर्स को विधिवत शुभारंभ किया गया। आनंद ज्वैलर्स के एमडी कुलदीप सिंह धुन्ना ने बताया कि वह वर्ष 1992 से बीबीएन के लोगों को सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं। बद्दी साईं रोड़ पर आजाद मार्केट मे आंनद ज्वैलर्स एंड अर्नामेंट से उन्होंने जीवन की शुरूआत की थी। साईं रोड़ पर ही दूसरी ब्रांच सरदार ज्वैलर्स के बाद अब तीसरी ब्रांच आंनद ज्वैलर्स का वर्धमान में खोली गई है।

 

क्वॉलिटी, शुद्धता, डिजाईजन, विश्वसनीयता के चलते आज आंनद ज्वैलर्स की बद्दी में अपनी एक अलग पहचान है। मिलनसार स्वभाव के चलते ग्राहकों की सुंतष्टी इनका एकमात्र उदेश्य रहा। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव कौशल ने आनंद ज्वैलर्स के शुभारंभ अवसर पर बधाई दी और कहा कि अब वर्धमान में लोगों को शुद्ध सोने चांदी के आभूषणों के लिए इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।

 

इस मौके पर दून के पूर्व विधायक राम कुमार चौधरी, पार्षद सुरजीत चौधरी, शक्ति ज्वैलर्स चंडीगढ़ के एमडी सुभाष चोपड़ा, अमित चौपड़ा, करण चौपड़ा, व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजीव कौशल, कुलदीप सिंह धुन्ना, हरप्रीत सिंह धुन्ना, गब्बर सिंह धुन्ना, जसविंद्र सिंह, अमृत लाल, डा. पम्मी, यशपाल, सुभाष गर्ग, अशोक कुमार वर्मा, दविंद्र सिह, जसविंद्र लक्की, जितेंद्र कुमार, ज्ञान चंद बग्गा, सोनू, अंकू, पवन ठाकुर, दलबीर, चिंटू, कुलबंत चौधरी, अमन बंसल, परमजीत सिंह, सुरेंद्र ठाकुर, ब्यासा देवी, पूजा वर्मा, अंकुश वर्मा समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।