बद्दी: सिपला कंपनी में कार्यरत कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार 

आदर्श हिमाचल सोलन (बद्दी):

Ads

औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के तहत सिपला कंपनी में कार्यरत एक कर्मचारी साइबर ठगी का शिकार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में नितिन ठाकुर पुत्र राजिंद्र सिंह निवासी वनगढ़, जिला ऊना ने बताया कि वह सिपला कंपनी में कार्यरत है। इसे एक्सिस बैंक कै्रडिट कार्ड की तरफ से फोन आया कि इसके क्रैडिट कार्ड का 1799 रूपये काटे जाएंगे। इसने कहा कि इसे तो इस तरह का कोई मैसेज नहीं आया। जिस पर फोन करने वाले ने कहा कि पैसे कटने के बाद मैसेज आता है, अपना एक्सिस बैंक का ऐप खोलो।

जिस पर इसने ऐप खोला और फोन करने वाले के कहे अनुसार ऑप्शन को अप्लाई किया। जिसके बाद इससे ओटीपी पूछा गया जिस पर इसने ओटीपी बताने से मना कर दिया। जिस पर फोन करने वाले ने अपना बैंक आईडी नंबर और अपना नाम विवेक बताया।

ओटीपी बताने के बाद इसे एक अलर्ट मैसेज आया, जिस पर फोन करने वाले ने इसे कहा कि मैसेज की कोई बात नहीं आप क्रेडिट कार्ड यूज करो। जिस पर इसे शक हुआ और इसने चैक किया तो इसके क्रेडिट कार्ड की लिमिट 87 हजार रह गई। इसने कस्टमर केयर में फोन किया जो इसे पता चला कि इसके क्रेडिट कार्ड से वेवसाइड रिलाईन को 1 लाख 39 हजार 900 रूपये सेड हो चुके थे।

एएसपी बद्दी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।