भारतीय जनता युवा मोर्चा की आगामी उपचुनावों में रहेगी महत्त्वपूर्ण भूमिका: अमित ठाकुर

शिमला: हिमाचल प्रदेश की एक लोकसभा व तीन विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनावों को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमित ठाकुर ने कहा कि आगामी चुनावों में भाजपा चारों सीटों पर अपना परचम लगाएगी जिसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा भी महत्तवपूर्ण भूमिका निभाएगा. अमित ठाकुर ने कहा कि बीते दिनों प्रदेश भर में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने वन बूथ ट्वेंटी यूथ अभियान के तहत प्रदेश के हर बूथ पर 20 नए युवाओं को जोड़ा तथा अधिकांश स्थानों पर इनका डीजीटल सत्यापन का कार्य भी हो चुका है. उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा की ओर से मंडी लोकसभा के साथ साथ तीनों विधानसभा क्षेत्रों में युवा मोर्चा की ओर से प्रभारियों और सह प्रभारियों की नियुक्ति के साथ साथ ग्राम केंद्रों और बूथ स्तर तक भी प्रभारियों की जाएगी जो कि हर बूथ पर तैयार की गई 20 युवाओं की टीम को साथ लेकर पार्टी के निर्देशानुसार चुनावी गतिविधियों को गति देने का कार्य करंगे.

Ads

अमित ठाकुर ने कहा कि केंद्र में मोदी जी एवं प्रदेश में जयराम जी की सरकारों ने विकास को गति देने के साथ-साथ गरीबों और वंचितों के उत्थान के लिए भी अनेकों योजनाएं चलाई हैं जिनका लाभ देश और प्रदेश के हर वर्ग को मिला है. उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा के पास सरकार की सैंकड़ों जनहित की योजनाएं और एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा है. वहीं कांग्रेस के पास गिनाने के लिए ना कोई नीति ना नियत है, साथ ही कांग्रेस नेतृत्व विहीन, विचारविहीन और कार्यकर्ताविहीन दल है जिसके चलते प्रदेश कांग्रेस अपने दिवंगत नेताओं ने नाम पर श्रद्धांजलि मांग कर जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हुए केवल परिवारवाद के सहारे चुनावों में उतर रही है. उन्होंने कहा कि जनता जागरूक है, 2019 के आम चुनावों के बाद हुए उपचुनावों में भी प्रदेश की जनता ने भाजपा को अपार समर्थन दिया था, तथा इस बार भी प्रदेश की जनता मोदी जी एवं जयराम जी की जनहित की नीतियों को ध्यान में रखते हुए भाजपा के पक्ष में मतदान करते हुए चारों सीटों पर भाजपा को विजयी बनाएगी.