आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। एपी गोयल शिमला कोविड-19 के संकट वाले दौर में भी अपने विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढाई करवाने में सक्षम व पूर्णरूप से सफल रहा है। इसी को देखते हुए बुधवार को एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के चैप्टर में एक और सफलता दर्ज हो गई है। विश्वविद्यालय प्रशासन और फैकल्टी द्वारा अभी तक करवाई गई सफलता पूर्ण ऑनलाइन पढाई और सुलभ अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने व ऑनलाइन टेस्ट में अव्वल रहने पर मानव संसाधन मंत्रालय व यूजीसी की ओर से “स्वयंप्रभा” ऑनलाइन स्टडी पोर्टल के अंतर्गत (NATIONAL PROGRAM ON TEACHING LERNING) एन पी टी ई एल लोकल चैप्टर का प्रोजेक्ट प्राप्त हुआ है जिसके जरिए अब एपीजी शिमला विश्विद्यालय अपने विद्यार्थियों को और अधिक बेहतर ढंग से सभी कोर्स की ऑनलाइन पढ़ाई करवाएगा ताकि विद्यार्थियों को स्टडी मटेरिअल से लेकर ऑनलाइन क्लासेज अटेंड करने में और अधिक आसानी हो और विद्यार्थी चौबीस घंटे अपने डैश बोर्ड पर अपने कोर्स के स्टडी मटेरिअल का अवलोकन कर सकें।
यह भी पढ़ेंः- हमीरपुर में स्थापित होगा ट्रांसपोर्ट नगर, परिवहन निगम के बेड़े में शामिल होंगी 250 नई बसेंः मुख्यमंत्री
इस प्रोजेक्ट की सफलता का श्रेय एपीजी शिमला विश्विद्यालय के इंजीनियरिंग विभाग के वरिष्ठ विभागाध्यक्ष डॉ.सुनील ठाकुर, इंजीनियरिंग विभाग के डीन प्रोण् डॉ. आनंद मोहन और एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. आरके चौधरी को जाता है। इस प्रोजेक्ट को हासिल करने पर कुलपति चौधरी ने डॉ. सुनील ठाकुर को उनकी मेहनत के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है कि यह प्रोजेक्ट हिमाचल प्रदेश में एक मात्र विश्वविद्यालय एपीजी शिमला विश्वविद्यालय को प्राप्त हुआ। कुलपति चौधरी ने कहा कि अब इस प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई करवाने में और निखार आएगा और विद्यार्थी क्लासरूम स्टडी जैसा स्टडी वातावरण महसूस करेंगे।




मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारम्भ में मुख्यमंत्री ग्राम कौशल योजना राज्य के चार जिलों के 18 खण्डों में आरम्भ की गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत निर्धारित पाठ्यक्रम में काश्तकला, धातु शिल्प, मण्डी कलम, पत्थर शिल्प, बांस शिल्प, लकडी का शिल्प, चीड़ की पत्तियों के उत्पाद और मिट्टी के बर्तन बनाने का शिल्प आदि शामिल किए गए है।



इस मौके पर ब्लाॅक अध्यक्ष अर्पित राठौर ने कहा कि पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दामों को प्रदेश सरकार तुरंत वापस लें और यह सेब बहुल क्षेत्र हैं तथा इस समय नावर क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी दयनीय बनी हुई हैं जिससे सेब सीजन के दौरान यहां लोगों को भारी दिक्कतें पेश आ सकती हैं। उन्होनें भाजपा सरकार को चेताते हुए कहा हैं कि जल्द से जल्द इन सड़कों की दशा को सुधारा जाएं नहीं तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस उग्र आदोंलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
इस मौके पर कांग्रेस पदाधिकारी रोनी पानेट,सचिन चौहान,अमन ,मनीष,भोपिंदर, देविंदर चौहान, देवराज चौहान,हेमराज क्रिप्टा, साहिल चौहान, राहुल बुशहरी,ऋषभ देष्टा,जगदीश कुमार,भूपेष पानेट,संदीप चौहान,अतुल चौहान,वेद सुनता, धर्मेंद्र बचटा, मुन्नी लाल,सौरव डारट्ठा,संजू डास्ता,देविंदर मिष्टा,पवन चौहान,नवीन धानटा, निशु चौहान विशेष रूप से मौजूद रहे।








