सेब सीजन से पहले ट्रे और पेटियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि पर छौहारा वेली एप्पल सोसाइटी ने जताई चिंता 

अध्यक्ष संजीव ठाकुर
अध्यक्ष संजीव ठाकुर
आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। सेब सीजन आरंभ होने वाला है और इसके ठीक पहले पेटियों व ट्रे के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने बागवानों को अभी से चिंता में डाल दिया है। ट्रे व पेटियों के बढ़े हुए दाम सेब बागवानों की आर्थिकी पर असर डालेंगे। छौहारा वेली एप्पल सोसाइटी ने इस बात की कड़ी निंदा करते हुए प्रदेश सरकार से सेब की पेटियों व ट्रे के बढ़े हुए दामों को तुरंत वापिस लेने की मांग की है।
छौहारा वैली ऐपल सोसायटी की बुधवार को वर्चुएल माध्यम से हुई बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष संजीव ठाकुर ने कहा कि पिछले साल जहां सेब की पेटियां 40 से 55 रूपए में उपलब्ध थी तो इस साल इनके दाम 55 से 72 रूपए पर पंहुच गए हैं। बैठक में बढ़े हुए दामों पर चिंता जताते हुए हिमाचल सरकार से विन्रम आग्रह करते हुए बढ़े हुए दामों को वापिस लेने की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि इन बढ़े हुए दामों का असर सीदा बागवानों किी आर्थिकी पर पड़ेगा। बैठक में बागवानी से जुड़े अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गई।
Ads