सराहनीय पहल: एचएएस अधिकारी अवनींद्र शर्मा करेंगे जरूरंतमंद बच्चों का सेना में जाने का सपना पूरा करने में मदद, देंगे एसएसबी की आनलाइन कोचिंग

सराहनीय पहल: एचएएस अधिकारी अवनींद्र शर्मा करेंगे जरूरंतमंद बच्चों का सेना में जाने का सपना पूरा, 
सराहनीय पहल: एचएएस अधिकारी अवनींद्र शर्मा करेंगे जरूरंतमंद बच्चों का सेना में जाने का सपना पूरा, 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। खुद सेना में मेजर रहे हिमाचल के कांगड़ा जिल से संबंध रखने वाले एचएएस अधिकारी अवनींद्र शर्मा प्रदेश के युवाओं का सेना में जाने का सपना पूरा करने में मदद करेंगे। इसके लिए वे प्रदेश के बच्चों को 03 अक्तूबर से आनलाइन कोचिंग देने जा रहे हैं। ये कोचिंग पांच दिन यानी 07 अक्तूबर तक हर दिन रात दस बजे से एक घंटे तक विभिन्न विषयों पर कोचिंग देंगे। अपने लाथ जुड़ने के लिए उन्होंने गूगल मीट का एक लिंक भी अभ्यर्थियों के लिए जारी किया है।

 

कांगड़ा से संबंध रखने वाले इस युवा अधिकारी ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के इच्छुक युवा वर्ग को भारतीय सेनाओं में अधिकारी के रूप में प्रवेश प्राप्ति के लिए वे एसएसबी साक्षात्कार का मुफ्त ऑनलाइन प्रशिक्षण देने की पहल करने जा रहे हैं। शुरुआत में प्रशिक्षण के एक-एक घंटे के पांच सेशन होंगे जिनमें एसएसबी साक्षात्कार के विभिन्न पहलुओं जैसे स्क्रीनिंग, मनोवैज्ञानिक टेस्ट, ग्रुप टेस्ट और व्यक्तिगत साक्षात्कार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। ये प्रशिक्षण 03 अक्तूबर से 07 अक्तूबर तक चलेगा। सेशन का माध्यम गूगल मीट पर इस लिंक पर रहेगा।

 

अवनींद्र शर्मा हिमाचल के एकमात्र और पहले ऐसे अधिकारी हैं जो जरूरतमंद व गरीब बच्चों को मुफ्त आनलाइन एसएसबी इंटरव्यू की कोचिंग देंगे। उनकी इस पहल से ऐसे बच्चों को काफी लाभ मिलेगा जिनके लिए आर्थिक कारणों से इस तरह की कोचिंग ले पाना संभव नही हो पाता।

हिमाचल जैसे प्रदेश से एसएसबी की कोचिंग महंगे संस्थानों में  न ले पाने वाले गरीब वर्ग के बच्चों को इस युवा अधिकारी की कोचिंग काफी मदद करेगी।

इच्छुक अभ्यर्थी निम्नलिखित लिंक के माध्यम से तीन अक्तूबर से 07 अक्तूबर तक हर रात दस बजे जुड़ सकते हैं।

 

https://meet.google.com/nqj-qdeq-snn

 

Schedule

Day 1-PIQ Form,Screening,OLQs

Day 2-Psych Tests-TAT,WAT

Day 3-Psych Tests-SRT,Self Appraisal

Day 4-Group Tests

Day 5-Personal Interview/Conf

 

सेना में अपना करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थी 03 अक्तूबर को ऊपर दिए गए लिंक के माध्यम से अवनिंद्र सिंह से जुड़े।

डॉ (मेजर सेवानिवृत) अवनींद्र कुमार (एचएएस) अखिल भारतीय मेरिट प्रथम स्थान, एसएसबी,रिमाउंट वेटेरिनरी कोर (वर्ष 2008) वर्तमान में  टांडा अस्पताल में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर सेवाएं दे रहें है। इससे पहले वे एसडीएम किन्नौर भी अपनी बेहतरीन सेवाएं दे चुके हैं।