दीवान राजा
कुल्लू। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमण्डल ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा के नेतृत्व में एसडीएम आनी चेत सिंह से मिला । प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि आनी की भोली-भाली जनता से मास्क न पहनने पर पांच-पांच सौ रुपये की धनराशि चलान स्वरूप वसूली जा रही है ।
प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसका पूरा विरोध करती है ।
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चन्द्रकेश शर्मा ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से मास्क पहनना अनिवार्य है लेकिन अगर कोई भूल या धोखे से मास्क नहीं पहनता है तो उसे प्यार से समझाया जाए और प्रशासन उसे मास्क उपलब्ध करवाएं।
प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि वैसे भी कोरोनकाल में क्षेत्र के लोगों ने सरकार व प्रशासन की बहुत आर्थिक मदद की है ।
इस दौरान प्रतिनिधिमण्डल में कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सतपाल ठाकुर, कांग्रेस पार्टी आनी महासचिव प्रताप कटोच,सचिव सोनू चौहान,सलाहकार मदन मोहन खुशदिल,अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष किशोरी लाल,मीडिया प्रभारी लोभु राम अग्रवाल,राजेश ठाकुर समेत कांग्रेस पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।