उपायुक्त ने किया 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारंभ

????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

सोलन: उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी ने आज यहां 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। उपायुक्त ने राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलन से इस अभियान का शुभारंभ किया।

 

कृतिका कुलहरी ने कहा कि 15 से 18 वर्ष के बच्चों को कोवैक्सीन लगाई जा रही है। जिला में विभिन्न स्कूलों में 34 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 दिन के भीतर लगभग 35 हजार बच्चों को कोविड टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

 

उपायुक्त ने बच्चों का आह्वान किया कि वे कोराना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करवाएं तथा अपने अन्य साथियों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के उपरांत कोविड उपयुक्त व्यवहार को अपनाएं रखें। मुंह पर अच्छे तरीके से माॅस्क पहने, सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा बार-बार अपने हाथ साबुन अथवा एल्कोहलयुक्त सेनिटाइजर से साफ करते रहें।

 

उन्होंने कहा कि अर्की चिकित्सा खण्ड के अन्तर्गत राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अर्की, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मांझू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़लाघाट तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घड़याच मंे टीकाकरण किया गया।

 

चण्डी चिकित्सा खण्ड के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चण्डी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बढलग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पट्टा महलोग, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मंधाला, राजकीय उच्च पाठशाला सेरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घरेड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सूरजपुर, केपीएस कुठाड़, टीवीस कुठाड़, जीएसएस कुठाड़ में कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।

 

धर्मपुर चिकित्सा खण्ड के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धर्मपुर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाणू, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाबली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बोहली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनावर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसूलखाना, सेंट ल्यूक्स स्कूल सोलन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ओच्छघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दियोठी तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुबाथू में छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया।

 

नालागढ़ चिकित्सा खण्ड के अन्तर्गत राजकीय छात्र वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय छात्रा वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नालागढ़, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बद्दी, श्री आॅरबिन्दो पब्लिक स्कूल बद्दी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जोघों तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामशहर में छात्र-छात्राओं का कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण किया गया।

 

सायरी चिकित्सा खण्ड के अन्तर्गत डीएवी कण्डाघाट, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझोल तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डूमेहर में कोविड-19 से बचाव के लिए छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन लगाई गई।