पांच बार हिमाचल आ चुके हैं प्रधानमंत्री मोदी मगर हिमाचल प्रदेश हर बार खाली हाथ: अग्निहोत्री

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने जिला ऊना कांग्रेस कमेटी के सम्मेलन में भाजपा को निशाने पर लिया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे व भाजपा पर खूब निशाना साधा। मुकेश अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के दौरान हिमाचल के युवाओं को डंडे मिले, केस मिले और 500 युवाओं को जबरन जेल में डाला गया, यह तोहफा हिमाचल को प्रधानमंत्री के आने पर मिला है। हिमाचल का नौजवान इस प्रकार के अन्याय, तानाशाही, अत्याचार के विरुद्ध लड़ाई लड़ेगा और भारतीय जनता पार्टी के अहंकार का चकनाचूर होगा।

Ads

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री 5 बार आ चुके हैं और हर बार हिमाचल प्रदेश खाली हाथ रहा है। हिमाचल को ना तो आर्थिक पैकेज मिला, ना ही कोई योजना मिली, हिमाचल प्रदेश का कर्ज लगातार बढ़ रहा है बावजूद इसके डबल इंजन की सरकार हिमाचल के पहाड़ नहीं चढ़ पा रही है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री आए तो हिमाचल के युवाओं को जेल यात्रा का तोहफा जरूर दे करके गए। उन्होंने कहा कि मेरी प्रदेश सरकार को चेतावनी है हिमाचल प्रदेश में आंदोलन कर रहे नौजवानों के विरुद्ध जो केस बनाए गए हैं उन्हें तुरंत वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि यह नौजवान अपने हक की आवाज उठा रहे हैं ,इनके विरूद्ध मामले दर्ज करना सरासर लोकतंत्र की हत्या है।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जबरन धक्का शाही करके सरकार युवाओं को भड़का रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजना लाने का लाभ क्या है. जो युवाओं को समझ नहीं आ रही, जो युवाओं के हित में नहीं है और सेना के साथ भी न्याय संगत नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार को अहंकार ना करते हुए नौजवानों की बात को सुनना चाहिए. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हम जिम्मेदारी के साथ अग्निपथ व अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष का सेवाकाल वह भी बिना किसी रैंक व पेंशन के कबूल नहीं किया जा सकता।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर झूठ बोल रहे हैं ,युवाओं को सरकारी नौकरी में आरक्षण का प्रावधान होगा ।उन्होंने कहा कि पहले से आरक्षण और नौकरी भर्ती का सिस्टम है ऐसे में मुख्यमंत्री बताएं अग्निवीर कौन सी सरकारी भर्ती में आरक्षण मिलेगा। देश में शांतिपूर्वक आंदोलन हो अपनी बात रखी जाए, इसमें कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से तानाशाही अपनाई जा रही है ,आवाज को कुचलने का प्रयास हो रहा है,, ऐसे में आंदोलन को आगजनी तक पंहुचाने में सरकार का हाथ है ।हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सत्ता नहीं ,रिवाज बदलने की बात कर रहे हैं, हम बताना चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिन वायदों के ऊपर सत्ता सौंपी थी उसमें भारतीय जनता पार्टी विफल साबित हुई है ,अब जनता हालात बदलेगी और सरकार बदलेगी।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार का जाना तय है ,यह जनता ने तय कर लिया है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से जनता के हितों की आवाज को उठाएगी ,लड़ाई लड़ेगी और जनता के हित में जनता की सरकार बना करके प्रदेश में लोकतंत्र की बहाली करते हुए जनता के मुद्दों को हल करते हुए जनता की सरकार बनाएंगी। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में आते ही ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करेंगे, बेरोजगारों को रोजगार देने का देने की नीति को बनाया जाएगा ।प्रदेश के संसाधनों को हिमाचल प्रदेश के नागरिकों के लिए उपयोग करने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसा घोषणापत्र कांग्रेस पार्टी देगी ,जिससे हिमाचल प्रदेश को यहां लाभ मिलेगा वहीं हिमाचल के आर्थिक संसाधनों को मजबूत करते हुए आत्मनिर्भर हिमाचल बनाया जाएगा। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश की मदद की है और प्रदेश को आगे बढ़ाने में स्वर्गीय वीरभद्र सिंह का अहम योगदान रहा। उन्होंने कहा कि वीरभद्र सिंह ने हिमाचल प्रदेश के विकास को एक समान रूप से किया है और वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार क्षेत्रवाद को बढ़ावा देते हुए यहां काम कर रही है। वहीं माफिया राज सिर चढ़कर बोल रहा है। मुकेश अग्निहोत्री ने कार्यकर्ताओं से आव्हान किया कि अब समय है वे सड़कों पर उतर जाए ,सिर पर कफन बांध ले, कांग्रेस के नेतृत्व राहुल गांधी व सोनिया गांधी को जिस प्रकार से परेशान करने का काम किया जा रहा है उसमें यहां सब मिलकर के लड़ाई लड़ें। कार्यकर्ता व नेता फील्ड में उतर जाए ।उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान कांग्रेस पार्टी करेंगी।