सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर है झण्डा दिवस

????????????????????????????????????

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

 

मंडी: सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के उपलक्ष्य पर उपायुक्त एवं जिला सैनिक बोर्ड मंडी के अध्यक्ष अरिंदम चौधरी को जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एवं सहायक आयुक्त संजय कुमार ने झण्डा लगाकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

 

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि झण्डा दिवस सेना के प्रति सम्मान प्रकट करने का आदर्श अवसर प्रदान करता है। इस मौके हम उदारतापूर्वक दान देकर सशस्त्र सेना के प्रति अपना स्नेह व कृतज्ञता प्रकट कर सकते हैं। एकत्रित धन राशि प्रदेश सरकार के सैनिक कल्याण विभाग के माध्यम से युद्ध वीरांगनाओं, सैनिकों की विधवाओं, भूतपूर्व सैनिक, युद्ध में अपंग हुए सैनिकों और उनके परिजनों के कल्याण पर व्यय की जाती है।

 

गौरतलब है कि सशस्त्र सेना के सम्मान में प्रति वर्ष सात दिसम्बर को झण्डा दिवस मनाया जाता है और इस दिन लोगों को एक विशेष झण्डा देकर सैनिकों एवं उनके परिजनों की सहायता के लिए धन एकत्रित किया जाता है।

 

इसके उपरांत जिला सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक एवं सहायक आयुक्त संजय कुमार ने विभाग की ओर से एडीएम राजीव कुमार और एसडीएम मंडी रितिका जिंदल सहित अधिकारियों को भी झंडा लगाकर इस खास दिवस के महत्व बारे विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि सभी अधिकारियों ने इस पुनीत कार्य के लिए उदारतापूर्वक दान दिया ।