मेला समिति द्वारा जनता की सुविधा के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा शुरू

 

Ads

आदर्श हिमाचल करसोग

रिपोर्ट: पीयूष शर्मा। पमंडलाधिकारी नागरिक करसोग द्वारा आज प्रातः एसडीएम कार्यालय करसोग से यात्रियों के लिए मुफ्त वाहन सेवा को शुरू किया गया है।

  1. उपमंडलाधिकारी नागरिक करसोग ओम कांत ठाकुर (भारतीय प्रशासनिक सेवा) ने जानकारी देते हुए बताया कि जो यात्री बस स्टैंड करसोग से टिकट लेकर बसो में काओ, चैरा और मैंडी की तरफ जाना चाहते है, उनके लिए इस वाहन में बस अड्डा करसोग से राजकीय महाविद्यालय करसोग तक बिना किसी शुल्क के यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी तथा जिन यात्रियों को चैरा, मैंडी तथा काओ से करसोग की तरफ आना है उन यात्रियों को भी यह वाहन राजकीय महाविद्यालय करसोग से बस अड्डा करसोग तक निशुल्क पहुंचाएगा।

मेला समिति द्वारा जनता की सुविधा के लिए नि:शुल्क वाहन सेवा शुरू

उन्होंने कहा कि मेले के दौरान करसोग में ट्रैफिक व्यवस्था सही तरीके से बनी रहे इसके दृष्टिगत एक अप्रैल से 7 अप्रैल तक बसों तथा भारी वाहनों को बस स्टैंड करसोग से लेकर भ्याल तक प्रतिबंधित किया हैं परन्तु आम जनता को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कोई बाधा ना आए इसी को मध्यनजर रखते हुए मेला ने नि:शुल्क वाहन सेवा को शुरू कर दिया है।