आदर्श हिमाचल ब्यूरो
हमीरपुर। सेना भर्ती कार्यालय, हमीरपुर के भर्ती निदेशक ने सूचित किया है कि इंदिरा स्पोर्ट्स स्टेडियम ऊना में माह मार्च,2021 को आयोजित सेना भर्ती रैली के दौरान शारीरिक परीक्षा में छंटनी किये गये अभ्यर्थियों के लिए सामान्य प्रवेश परीक्षा हमीरपुर में आयोजित की जाएगी, जिसकी संभावित तिथि 29 अगस्त, 2021 तय की गई है।
यहां जारी एक वक्तव्य में उन्होंने कहा कि जिन अथ्यर्थियों को भर्ती के दौरान या बाद में आर्मी डॉक्टर्स या मिलिट्री अस्पताल, जालंधर द्वारा मेडिकली फिट घोषित किया गया है, वे सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर में निर्धारित तिथि को अपने शेष बचे दस्तावेज एवं पुराने एडमिट कार्ड जमा करवा दें तथा नए एडमिट कार्ड एकत्र कर लें।
उन्होंने बताया कि आरएमडीएस नंबर 1001-1204 तक के अभ्यर्थी 12 जुलाई, 1206-1403 तक 13 जुलाई, 1404-1630 तक 14 जुलाई, 1631-1881 तक 15 जुलाई, 1884-2092 तक 16 जुलाई, 2093-2315 तक 17 जुलाई, 2319-2538 तक 19 जुलाई, 2539-2747 तक के 20 जुलाई को, 2748-2999 तक 27 जुलाई, 3004-3134 तक 28 जुलाई तथा 3135-3268 तक के अभ्यर्थी 29 जुलाई, 2021 को सेना भर्ती कार्यालय से नये एडमिट कार्ड एकत्र कर सकते हैं।
उन्होंने अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि सेना भर्ती कार्यालय में आने के लिये कॉविड 19 के प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुये आपस में 2 मीटर की सामाजिक दूरी बनाए रखें तथा मास्क पहनकर आएं। अपने हाथों को अच्छी तरह से सैनिटाईजर अथवा साबुन पानी से सैनिटाइज करके आएं।
उन्होंने यह भी कहा कि उपरोक्त समय सारिणी में किसी भी प्रकार का अनपेक्षित बदलाव होने पर अभ्यर्थियों को उचित माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा और वे किसी भी प्रकार की अफवाहों से भ्रमित न हों।