मंडी: हाल में इंडो-कोरियन सेंटर फॉर रिसर्च एंड इनोवेशन (आईकेसीआरआई) नई दिल्ली के निदेशक डॉ. वाई जे पार्क और कोरिया गणराज्य के दूतावास में विज्ञान और प्रौद्योगिकी प्रतिनिधि ह्ये ही ली आईआईटी मंडी के दौरे पर आए। 2 दिन के दौरे में आईआईटी मंडी और कोरियाई विश्वविद्यालयों के बीच संभावित सहयोग पर चर्चा हुई। इससे आईआईटी मंडी के प्रौद्योगिकी प्रयास और अनुसंधान के माध्यम से दोनों समुदायों के भागीदारों की सेवा करने की दूरदृष्टि साकार करने में मदद मिलेगी। इस दौरे में डॉ. पार्क और श्री ली ने कैंपस के कई अत्याधुनिक लैब देखने गए जैसे मानस लैब, एसीएस लैब और एडवांस्ड मटीरियल्स रिसर्च सेंटर, बायोएक्स सेंटर, सेंटर फॉर डिजाइन एण्ड फैब्रिकेशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज़ (सी4डीएफईडी) और आईआईटी मंडी आईहब और एचसीआई फाउंडेशन (आईहब) आदि। उन्होंने इन केंद्रों के छात्रों और शोधकर्ताओं से बात की।
संस्थान के निदेशक प्रो. लक्ष्मीधर बेहरा से मुलाकात कर डॉ. पार्क और श्री ली ने कोरियाई राजदूत के भारत दौरे के बारे में जानकारी दी जो संस्थान के ‘संवाद’ में भाग लेने के साथ-साथ आईआईटी मंडी और योन्सी यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेंगे।