गीत-संगीत से दी कल्याणकारी योजनाओं की जानका

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

ऊना, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के सांस्कृतिक दलों ने आज गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भडोलियां कलां, बडैहर, नंदपुर, टकारला, भंजाल अप्पर, कुनेरन, अरलू खास व जसाणा में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

इस दौरान पूर्वी कला मंच, आर.के. कलामंच, नटराज कलामंच और लोटस म्यूजिकल ग्रुप के कलाकारों ने हिमकेयर योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस योजना के माध्यम से गरीब व बीमार व्यक्ति को निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है ताकि धन के अभाव को कोई भी व्यक्ति इलाज से वंचित न रहे। हिमकेयर योजना के तहत जिला ऊना में अब तक 38,831 परिवारों का पंजीकरण किया गया है। इनमें से 13,897 मरीजों के इलाज पर 7.86 करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि हिमकेयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख रूपए के निःशुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की दरें विभिन्न श्रेणियों के आधार पर तय की गई है। उन्होंने बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) और पंजीकृत रेहड़ी फड़ी वालों से प्रीमियम नहीं लिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त एकल नारी, 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग, 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी सहायिकाएं, आशा कार्यकर्ता, मिड डे-मील वर्कर, दिहाड़ीदार (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाइटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी), अंशकालिक कार्यकर्ता (सरकारी, स्वायत संस्थानों, सोसाइटी, बोर्ड एवं निगम के कर्मचारी) संस्थानों, एवं अनुबंध कर्मचारी से केवल 365 रूपए और इनके अतिरिक्त जो व्यक्ति नियमित सरकारी कर्मचारी या सेवानिवृत कर्मचारी नहीं हैं, वे 1000 रूपए देकर योजना के अंतर्गत कार्ड बनवा सकते हैं। कलाकारों ने इसके अलावा अन्य योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान, उपप्रधान सहित अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।