पीरन में पोषण पखवाड़ा पर अम्मा की रसोई के बारे में दी गई जानकारी

मोटे अनाज की रंगोली बनाकर अनाज के महत्व के बारे में दिया गया संदेश

मोटे अनाज की रंगोली बनाकर अनाज के महत्व के बारे में दिया गया संदेश

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 
शिमला। आंगनबाड़ी केद्र पीरन में वीरवार को पोषण पखवाड़ा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उषा वर्मा ने महिलाओं को अम्मा की रसोई बारे  विस्तार से जानकारी दी। उन्होने बताया कि सही पोषण से  देश रोशन होता है जिसके लिए बच्चों को संतुलित आहार दिया जाना चाहिए ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार न हो । बच्चें राष्ट्र की अमूल्य पूंजी है जिनके पालन पोषण पर विशेष ध्यान देना जरूरी है।
उषा वर्मा ने महिलाओं को मोटे अनाज के महत्व बारे जानकारी देते हुए बताया कि मोटे अनाज में सभी पोषण तत्व पाए जाते हैं जोकि विशेषकर बच्चों  को स्वस्थ एवं हृटपुष्ट बनाने में सहायक होते हैं। उन्होने पारंपरिक अनाज कोदरा, बाजरा, चोलाई, कावणी, ओगला, जौ जैसे पोषक तत्व से भरपूर अनाज को उगाने बारे जागरूक किया गया । इस मौके पर मोटे आनाज की रंगोली बनाकर मोटे अनाज के महत्व बारे संदेश दिया गया ।
बता दें कि पूरे देश में 20 मार्च से तीन अप्रैल तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है जिसका उददेश्य लोगों को पोषण के महत्व बारे जागरूक करना तथा खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है । कार्यक्रम में  मीरा ठाकुर, बेला वर्मा, किरण मेहता, शकुंतला ठाकुर, मधु शर्मा, कुसुम शर्मा सहित अनेक महिलाओं ने भाग लिया ।

Ads