आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। भाजपा प्रदेश विधि प्रकोष्ठ एवं चुनाव प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक का आयोजन भाजपा मुख्यालय दीप कमल चक्कर में हुआ बैठक में विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अंशुल बंसल एवं चुनाव प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक जेसी शर्मा उपस्थित रहें। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
अंशुल बंसल ने बैठक विस्तृत रूप से बताया किस प्रकार से विधि प्रकोष्ठ इन लोकसभा चुनावों में कार्य करेगा, लगातार पूरे चुनाव में प्रकोष्ठ के वकील सदस्य प्रतिदिन अपना कार्य निरंतर करेंगे। बंसल ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय की नव कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें अंकित चंदेल जी हमीरपुर को भारतीय जनता पार्टी न्याय एवम विधि विभाग प्रदेश उच्च न्यायालय का संयोजक नियुक्त किया गया है।
साथ राजीव शर्मा शिमला एवम वैभव चौहान चौपाल को इस कार्यकारिणी का सह संयोजक नियुक्त किया गया है । वहीं भाजपा न्याय एवम विधि विभाग हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय की कार्यकारिणी सदस्य के रूप में पंकज भारद्वाज कुमारसैन , अभिषेक डुल्टा जुब्बल, सर्वदमन राठौर नाहन अनुभव चोपड़ा शिमला, रोहित भरोल मनाली,
अतुल कुमार नूरपुर, अमन भरमौरिया सरकाघाट, रिशव नेगी सिरमौर, कर्मपाल हमीरपुर, जगमोहन करसोग, करण चंदेल ठिओग, रजत अवस्थी नालागढ़, आशिमा शिमला, भीष्म शर्मा मंडी , सुनीत वर्मा मंडी, अमरीक सिंह हमीरपुर, पियूष ऊना, यशपाल मंडी, आकृति राणा नूरपुर को दायित्व दिया गया।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि इन दोनों प्रकोष्ठों का लोकसभा चुनावो में महत्वपूर्ण योगदान रहने वाला है और यह ऐसे प्रकोष्ठ है जो दिन-रात काम करने वाले हैं।