कुल्लू: खाद के लिए मची मारामारी, कुछ ही घंटों में स्टोर हो रहे खाली

Ads

कुल्लू/खराहल। कुल्लू जिले के भुंतर स्टोर में खाद के लिए मारामारी रही। खाद सप्लाई पहुंचने से लंबे समय से परेशान किसानों को राहत मिली है। मंगलवार की शाम को भुंतर में करीब 600 बोरी खाद पहुंची। कुछ ही समय में स्टोर खाली हो गए। इस दौरान यहां पर किसानों-बागवानों की कतारें लग रही हैं। हालांकि कुल्लू के तीन डिपुओं में खाद की आपूर्ति नहीं होने से इलाके के हजारों किसान और बागवानों को मुश्किल हो रही है। बताया जा रहा है बुधवार शाम तक खाद की खेप पहुंचने की उम्मीद है। जिले में इन दिनों में कृषि और बागवानी के कार्य खाद न मिलने से बाधित हो रहे है। बिजाई और सेब पौधों के तौलिए बनाने के कार्य भी रुके हैं।

महंगी हुई खाद, 65 रुपये बोरी बढ़ गए दाम

किसानों को महंगे दाम पर खाद खरीदनी पड़ रही है। 12:32:16 और 15:15:15 रासायनिक खाद की कीमतों में वृद्धि हो गई। पहले 12:32:16 रसायनिक खाद 1135 रुपये में मिलती थी, लेकिन अब 1400 रुपये बोरी मिल रही है। 15:15:15 रासायिक खाद की कीमतों में भी इजाफा हो गया है।

खाद मिलते ही किसानों ने खेतों का किया रुख

खाद मिलते ही किसानों ने खेतों का रुख कर लिया है। किसान अमित, राज, कमल, चमन, भीम सिंह, राम चंद का कहना है कि खाद नहीं मिलने से बागवानी और कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। मंडी-कुल्लू के प्रभारी किशन भारद्वाज ने कहा कि बुधवार शाम तक कुल्लू में 7000 बैग पहुंचने की संभावना है। खाद की खेप पहुंचने के बाद किसानों को वितरित करेंगे।