खाद पर सब्सिडी में बढ़ौतरी पर वीरेंद्र कंवर ने PM का किया धन्यवाद बोले किसानों पर नहीं पड़ेगा आर्थिक बोझ

ऊना: देशभर में महंगाई ने आसमान छू लिया है और ऐसे में केंद्र हो या प्रदेश की भाजपा सरकार दोनो महंगाई के मुद्दे पर जनता के कठघरे में खड़ी है। कुछ रोज पहले प्रदेश में खाद के दाम अचानक बढ़ गए जिसके बाद इस पर खूब हल्ला मचा और विपक्ष ने भी मौका ना छोड़ते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। मगर अब खाद के अनुदान बढ़ाए जाने पर प्रदेश सरकार के मंत्री मोदी सरकार की वाहवाही कर रहे हैं। प्रदेश के जिला ऊना में कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने खाद पर सब्सिडी बढ़ाने के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है। आज ऊना में एक प्रैस वार्ता में कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने खरीफ की फसल के लिए फॉस्फेटिक और पोटासिक उर्वरकों के लिए पोषक तत्व आधारित खाद पर 60,939 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान करने को मंजूरी दी है, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा और उन पर बढ़ते दामों का बोझ नहीं पड़ेगा। पिछले वर्ष यह सब्सिडी 57,150 करोड़ रुपए थी।

Ads

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में केंद्र सरकार 1,62,184 करोड़ रुपए सब्सिडी दे रही है, जोकि पिछले वर्ष 71,280 करोड़ रुपए थी। डीएपी खाद की एक बैग पर सब्सिडी बढ़ाकर 2501 रुपए कर दी गई है, जोकि पिछले वर्ष 1650 रुपए थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सब्सिडी में लगातार बढ़ौतरी कर रही है, ताकि किसानों पर अनावश्यक बोझ न पड़े। किसानों की आय में बढ़ौतरी के लिए यह सरकार की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सब्सिडी बढ़ाए जाने के निर्णय से प्रदेश को लाखों किसानों को लाभ मिलेगा तथा जिला ऊना कृषि प्रधान क्षेत्र है, ऐसे में यहां के हजारों किसान भी सरकार के इस निर्णय से लाभान्वित होंगे।

प्रैस कॉन्फ्रैंस में कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार तथा प्रदेश की जय राम सरकार ने मिलकर किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों कदम उठाए हैं। केंद्र सरकार ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की, जिसके माध्यम से किसानों को प्रतिवर्ष छह हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।