आदर्श हिमाचल ब्यूरो
कुल्लू: शिक्षा कला भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज इको फ्रेंडली मार्केट मढ़ी का दौरा किया।उन्होंने विभागीय अधिकारियों को साथ लेकर इस मार्केट में तथा मढ़ी मैं सैलानियों और स्थानीय लोगों के लिए सृजित की जा रही मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट 7 करोड़ की लागत से बनाई गई है जिसमें 14 रेस्तरां तथा छह फूड स्टॉल है। इन सभी को पहले ही पात्र लोगों को आवंटित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि इको फ्रेंडली मार्केट के सामने लगभग चार सौ वाहनों के लिए पार्किंग बनाई जा रही है जिसका काम युद्ध स्तर पर चला है और जून महीने में पूरा हो जाएगा। इसके अलावा मार्केट के पिछले भाग में भी लगभग एक सौ वाहनों को पार्क करने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि शौचालय की व्यवस्था भी मढ़ी में की गई है और यदि सैलानियों की अत्यधिक आमद होती है तो और अधिक शौचालयों की व्यवस्था की जाएगी हालांकि इको फ्रेंडली मार्केट की सभी आउटलेट्स में पहले ही शौचालय की सुविधा प्रदान की गई है।
शिक्षा मंत्री ने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर अंकित है। प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में सैलानियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का तेजी के साथ सृजन कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले सालों में मनाली विधानसभा क्षेत्र के 10 से अधिक नए पर्यटन गंतव्य को विकसित किया जाएगा ताकि इन क्षेत्रों में भी सैलानी सुविधा पूर्वक जा सके इससे स्थानीय लोगों की आर्थिकी बढ़ेगी और पढ़े-लिखे युवाओं को स्वरोजगार उपलब्ध होगा।
गोविंद ठाकुर ने इको फ्रेंडली मार्केट मढ़ी में बिजली व पानी की व्यवस्था के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए। इस दौरान मंत्री से जगह जगह पर प्रतिनिधिमंडल मिले और पर्यटन से जुड़ी समस्याएं मंत्री के समक्ष रखी। मंत्री ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए संजीदा है और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं
माननीय शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह ठाकुर ने आज स्वर्णिम वाटिका का दौरा किया और वाटिका के और अधिक विस्तार की संभावना का पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके उपरांत मंत्री ने रोहतांग दर्रा का दौरा किया जहां पर हजारों की संख्या में सैलानियों का तांता लगा है। उन्होंने रोहतांग पर पार्किंग की व्यवस्था शौचालयों की व्यवस्था तथा पेयजल की व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया और एसडीएम एवं जिला पर्यटन अधिकारी को रोहतांग दर्रा के समीप पेयजल सुविधा का सृजन करने के निर्देश दिए उन्होंने मौजूदा पार्किंग का विस्तार करने की भी बात कही।
गोविंद ठाकुर ने पर्यटन विभाग को रोहतांग दर्रा के आसपास के क्षेत्रों की बर्फ को लंबे समय तक यथावत रखने के लिए जिस उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है उसका प्राक्कलन बनवाने के निर्देश दिए ताकि आने वाले समय में 12 महीने रोहतांग दर्रा पर देश-विदेश के सैलानी बर्फ का आनंद उठा सके।
शिक्षा मंत्री ने मढी मैं सैलानियों की सुविधाओं के लिए किए जा रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण का जायजा लिया। उन्होंने विशेषकर पार्किंग और शौचालय की संख्या को बढ़ाने की बात कही। गोविंद ठाकुर ने सोलंग नाला से धुंधी के बीच किसी बड़े क्षेत्र में खूबसूरत नेचर पार्क की निर्माण का पता लगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। मढी में सुलभ शौचालय का निर्माण किया जा रहा है। ढाबा एसोसिएशन की मांग पर मंत्री ने पांच अतिरिक्त मोबाइल शौचालय की सुविधा प्रदान करने के लिए एसडीएम को निर्देश दिए।
एसडीएम एवं जिला पर्यटन विकास अधिकारी डॉ सुरेंद्र ठाकुर ने मंत्री को पर्यटन विभाग द्वारा मनाली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भागों में निर्मित की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। पलचान ग्राम पंचायत के प्रधान कीर्ति कृष्ण, पूर्व प्रधान सुंदर सिंह ठाकुर, लालचंद सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति इस दौरान मंत्री के साथ रहे।