आदर्श हिमाचल ब्यूरो
आनी- नगर पंचायत आनी के वर्तमान अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास मत पारित हो गया है।
अब नगर पंचायत आनी की वर्तमान अध्यक्ष सरसा देवी और उपाध्यक्ष देवेंद्र कुमार की कुर्सी जाना तय माना जा रहा है।
अब एक माह के भीतर नगर पंचायत आनी के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चुनाव आयोजित होंगे।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा की अध्यक्षता में नगर पंचायत आनी के कार्यालय में आयोजित इस बैठक में नगर पंचायत आनी के 7 में से 4 सदस्यों,वार्ड नम्बर एक धर्मपाल,वार्ड नम्बर 2 से शशि मल्होत्रा, वार्ड नम्बर 3 से गुलाब ठाकुर और वार्ड नम्बर 6 से अनुपमा ने भाग लिया और 4-0 से अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित हो गया ।
इस बात की पुष्टि करते हुए एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के लिए कम से कम 50 प्रतिशत उपस्थिति होना जरूरी है।
और सोमवार को नगर पंचायत आनी के 7 में से 4 जरूरी सदस्यों ने बैठक में उपस्थित होकर अविश्वास प्रस्ताव पारित कर लिया है।
एसडीएम आनी नरेश वर्मा ने बताया कि उन्होंने रिपोर्ट को डीसी कुल्लू को भेज दिया है और अध्यक्ष,उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर उनके निर्देश जारी होने के बाद चुनाव होंगे।