विश्व जल दिवस के उपलक्ष पर सेंट थॉमस स्कूल शिमला के छात्रों ने लोगो को किया जागरूक 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। सेंट थॉमस स्कूल, शिमला ने 22 मार्च को ‘शांति के लिए जल’ थीम के तहत विश्व जल दिवस मनाया। 8वीं और 9वीं कक्षा के छात्रों ने स्कूल परिसर से राम बाजार, डीसी ऑफिस, रिज और माल रोड तक जागरूकता रैली निकाली। स्कूल के छात्रों ने लोगों को जल संरक्षण के बारे में जागरूक किया।
इस वर्ष जल दिवस की थीम ‘शांति के लिए जल’ है। सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों ने स्थानीय लोगों, पुलिस और सेना के कर्मियों से मुलाकात की, पर्यटकों और विदेशी मेहमानों को जल संरक्षण और ‘शांति के लिए जल’ विषय के बारे में जागरूक किया गया।
   “शांति के लिए जल थीम का मुख्य उद्देश्य वैश्विक लक्ष्यों का समर्थन करना और यह सुनिश्चित करना है कि सभी को स्वच्छ, सुरक्षित पानी मिले और पानी से संबंधित संघर्षों को कम करने में मदद मिले। विश्व जल दिवस पर सेंट थॉमस स्कूल के छात्रों द्वारा चलाये गये जागरूकता अभियान की भी लोगों ने सराहना की।
Ads