आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। नियम-67 के तहत पिछले कल से चल रही चर्चा के दूसरे दिन कांग्रेस ने सदन से नारेबाजी कर बाहर आए। कांग्रेस इस बात पर बिफरी की उनके कुछ विधायकों को चर्चा में भाग लेने का समय नही दिया गया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार उन्हें बोलने का समय नहीं दे रही है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि बीते कल उन्होंने नियम 67 के तहत चर्चा मांगी थी इसलिए विपक्ष को बोलने का अवसर दिया जाना चाहिए लेकिन सरकार आज की कार्यवाही को 5 बजे खत्म करना चाह रही है ताकि विपक्ष अपनी बात ना रख सके। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री सहित कुल्लू के विधायक सुंदरलाल ठाकुर और विधायक पवन काजल ने सरकार की नाकामियों को गिनाया। उन्होंने कहा कि वह सदन के अंदर सरकार की नाकामियों को जनता के सामने रखना चाहते थे लेकिन सरकार जानबूझकर उनकी आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।