आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला,
क्लस्टर के अंतर्गत चयनित सात पंचायतों में विकास कार्यों को गति प्रदान करने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की जा रही है ताकि इस योजना का लाभ क्लस्टर के अंतर्गत निवासित परिवारों को प्रदान किया जा सके।
उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत कुल 178 परियोजनाओं को शामिल किया गया है जिसमें से 131 विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है तथा 30 कार्यो को पूर्ण किया जा चुका है।
उन्होंने विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रहे कार्यो को 31 मार्च से पूर्व निपटारा करने के निर्देश दिए तथा किसी वजह से शुरू न होने वाले कार्यो के जगह पर अन्य किसी कार्यों को डालने के भी निर्देश दिए ताकि लोगों को इसका लाभ प्राप्त हो सके।
उन्होंने बताया कि सी.जी.एफ तथा कन्वर्जेंस के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं में 59 करोड़ 59 लाख रुपये का प्रावधान किया गया है जिसमें से अभी तक विभिन्न परियोजनाओं में 16 करोड़ 77 लाख रुपये खर्च किए जा चुके है।
उन्होंने बताया कि विभिन्न विकास कार्यो में पैसों की कमी को दूर करने के लिए संबंधित विभाग के साथ बातचीत कर उचित समाधान किया जाएगा।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त किरण भडाना, परियोजना अधिकारी जिला ग्रामीण विकास प्राधिकरण संजय भगवती, जिला पंचायत अधिकारी विजय बरागटा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।