फोटोग्राफी प्रतियोगिता में व्यवसायिक श्रेणी में रितेश व अव्यावसायिक श्रेणी में काजल गाजटा रही प्रथम

शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. प्रेम कुमार खोसला बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित
शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. प्रेम कुमार खोसला बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित

शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. प्रेम कुमार खोसला बतौर मुख्य अतिथि रहे उपस्थित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

सोलन। मैसर्स हिमाचल स्टूडियो सोलन द्वारा आयोजित रोटरी क्लब सोलन सिटी एवं इन्नर व्हील सोलन सिटी के संयुक्त तत्वावधान में  वर्ल्ड फोटोग्राफी -डे मनाया गया। इस अवसर पर शूलिनी यूनिवर्सिटी के चांसलर प्रो. प्रेम कुमार खोसला बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए।

कार्यक्रम में एक फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ” पर्यावरण ” रखा गया। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिला जैसे सोलन, शिमला, सिरमौर आदि क्षेत्रों से 65 प्रतिभागियों ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता दो श्रेणी व्यवसायिक और अव्यवसायिक में रखी गई। दोनों श्रेणियों में प्रथम, द्वितीय, तृतीया एवं सांत्वना पुरस्कार रखे गए।

निर्णायक मंडल के सदस्य चितकारा स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन  यूनिवर्सिटी, पंजाब के श्याम धीमान, रंजीत कुमार और फोटोग्राफी एण्ड ग्रुप  इंस्ट्रक्टर, गवर्नमेंट आई. टी. आई. अर्की,सोलन के अजय ठाकुर ने अपना निर्णय देते हुए व्यवसायिक श्रेणी में रितेश, अक्षय और साहिल ठाकुर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के लिए चुना।

अव्यवसायिक श्रेणी में काजल गाजटा, पुरुजीत और पूनम सूद को क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान के लिए चुना। वहीं, विनय सूद, रोहित शर्मा, जीत राम, संजीव उप्पल, प्रवीण ठाकुर और आरती आनंद को क्रमशः दोनों श्रेणियों में सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

इस दौरान मुख्य अतिथि ने अपने अभिभाषण में कहा कि फोटो क्लिक करने से पहले उसकी छवि दिमाग में फिर दिल में और फिर चित्र के रूप उकेरी जाती है। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके प्रदर्शन के लिए बधाई दी। हिमाचल स्टूडियो के सुरेंद्र भट्टी, रोटरी क्लब सोलन सिटी अध्यक्ष रोटेरियन कमल यादव, इन्नर व्हील सोलन सिटी अध्यक्ष  शिविका गुप्ता ने अपने संयुक्त संबोधन में प्रतिभागियों का धन्यवाद किया और पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। भविष्य में ऐसी प्रतियोगिताओं को करवाने का आश्वासन दिया।

रोटरी क्लब सोलन सिटी भूतपूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रोहित बटटू , इन्नर व्हील सोलन सिटी चार्टर अध्यक्ष नीता अग्रवाल ने अपने-अपने क्लब की गतिविधियों के बारे में उपस्थित अतिथियों, प्रतिभागियों और प्रेस से आए प्रतिनिधियों को अवगत करवाया। इस मौके पर रोटेरियन संदीप आनन्द, रोटेरियन रोहित वर्मा, रोटेरियन राजीव शर्मा,  रोटेरियन महेश शर्मा रोटरी क्लब सोलन सिटी की तरफ से कार्यक्रम में  उपस्थित रहे।