करसोग नलवाड़ मेले में लगाई जाने वाली दुकानों के लिए 27 मार्च को होगा प्लाॅट आवंटन

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

करसोग। अप्रैल, 2023 तक मनाये जाने वाले सात दिवसीय जिला स्तरीय नलवाड़ मेले में व्यापारियों के लिए प्लाॅट आवंटन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। सहायक आयुक्त विकास एवं मेला अधिकारी करसोग अमित कल्थाइक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय नलवाड़ मेले के लिए मेला मैदान में प्लाॅट आवंटन का कार्य 27 मार्च, 2023 को किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्लाॅट आवंटन का कार्य निर्धारित दिन सुबह के 10 बजे से शुरू कर दिया जाएगा।

 

उन्होंने स्थानीय, प्रदेश व बाहरी राज्यों से व्यापार के लिए यहां आने वाले सभी व्यापारियों से आग्रह किया है, कि जो भी व्यापारी मेले के दौरान मेला मैदान करसोग में अपनी दुकानें लगाना चाहते है वे निर्धारित तिथि को समय पर मेला मैदान में पहुंच कर प्लाॅट आवंटन प्रक्रिया में भाग ले, अपने लिए प्लाॅट बुक करवा सकते है।
उन्होेंने कहा कि मेला मैदान में स्थानीय, प्रदेश व बाहरी राज्यों से मेले में व्यापार के लिए आने वाले व्यापारियों के लिए लगभग 200 से ज्यादा दुकानें आबंटित की जानी है। जिसके लिए मेला मैदान में प्लाॅट आवंटन से संबंधित प्लाॅट मार्किंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि प्लाॅट पहले आओ, पहले पाओं के आधार पर ही दिए जाएगे। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को प्लाॅट की संपूर्ण राशि उसी समय मौके पर ही जमा करवानी होगी।