पीएनबी आनी ने दिया कृष्णा देवी को पांच लाख पच्चास हजार रूपये का चेक

दीवान राजा

आनी। सोमवार को पीएनबी आनी शाखा द्वारा कराणा की कृष्णा देवी को अपने पति दुनी चन्द सुपुत्र दौलत राम गांव व डाकघर कराणा तह०आनी जिला कुल्लू की मृत्यु उपरांत पांच लाख पच्चास हज़ार रुपये का चेक दिया गया ।

दुनी चन्द ने पीएनबी शाखा आनी से मेटलाइफ के अंतर्गत बीमा करवाया था । जिसकी नोमनी उनकी धर्मपत्नी थी । पंजाब नेशनल बैंक आनी के प्रबंधक मूल चन्द बिष्ट और रिलेशनशिप मैनेजर देवेंद्र कुमार ने बताया कि कृष्णा देवी को पांच लाख पचास हज़ार का चेक प्रदान किया गया है  । उन्होंने बताया कि मृतक ग्राहक ने मेटलाइफ पालिसी ली थी । उन्होंने बताया कि 20-25 दिनों के भीतर ही ऐसे दावों को पीएनबी  समायोजित करता है और राशि प्रदान करता है ।
Ads