सुशासन के लिए किन्नौर जिला का पूह विकास खण्ड शीर्ष प्रदर्शन के साथ उभरा – उपायुक्त किन्नौर

उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

किन्नौर। उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने बताया कि भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा चलाए गए आकांक्षी जिला व खण्ड कार्यक्रम के तहत जिला का पूह विकास खण्ड सुशान व सरकारी की नीतियों को लागू करने के मामले में शीर्ष प्रदर्शन के साथ उभर कर आया है जिसके लिए समस्त जिलावासी बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने आशा जताई कि भविष्य में जिला के अन्य विकास खण्ड भी इसी तरह सुशासन व केंद्र तथा प्रदेश सरकार की नीतियों व योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने के मामले में उच्च प्रदर्शन कर आगे आएंगे।