प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट के लिए पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच 

Portal and mobile app launched for early warning and alerts

आदर्श हिमाचल ब्यूरो
चंबा। उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सीएपी आधारित एकीकृत चेतावनी प्रणाली का राष्ट्रीय आपदा चेतावनी पोर्टल और मोबाइल ऐप लांच किया गया है ।
 इसके माध्यम से आपदाओं से संबंधित प्रारंभिक चेतावनी और अलर्ट प्राप्त किए जा सकेंगे ।
 उन्होंने बताया कि इसका संस्करण गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करवा दिया गया है । सीएपी राष्ट्रीय आपदा चेतावनी
 पोर्टल: https://sachet.ndma.gov.in/ है।
इसी तरह एंड्रॉयड फोन के लिए bit.ly/3Fb30sz और एप्पल फोन के लिए apple.co/3ywcV3f पर उपलब्ध है ।
Ads