नलवाड़ मेले में बेटियों के लिए रैम्प वाॅक फैशन-शो का आयोजन

 

Ads

आदर्श हिमाचल ब्यूरो 

करसोग  । नलवाड़ मेले के दौरान आयोजित की जाने वाली सांस्कृतिक संध्या में बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओ थीम पर आधारित रैम्प वाॅक फैशन-शो का आयोजन किया जाएगा। बाल विकास परियोजना अधिकारी, करसोग विपाशा भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के अन्तर्गत किया जाएगा। जिसमें मां-बेटी एक साथ या माता-पिता और बेटी तीनों भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बेटी की आयु सीमा 3 से 13 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। उन्होंने क्षेत्र के लोगों ने आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में यदि कोई भी भाग लेना चाहता है तो वे 25 मार्च, 2023 तक बाल विकास परियोजना अधिकारी करसोग के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के विजेताओं को उचित ईनाम भी दिया जाएगा।