पोस्टर निर्माण में करीब 46 विद्यार्थियों ने लिया भाग, एड्स के कारण बचाव और निवारण के बारे में दी गई जानकारी
आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र राजकीय महाविद्यालय संजौली में रेड रिबन क्लब द्वारा एड्स जागरूकता दिवस मनाया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने पोस्टर निर्माण द्वारा एड्स के कारण बचाव और निवारण के बारे में विविध प्रकार की जानकारी दी गई। क्लब द्वारा एड्स कारण और निवारण पर सभी को भावविभोर करने वाली एक फिल्म भी दिखाई गई साथ ही विद्यार्थियों के दरमियान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़े:- उपायुक्त ने वर्चुअल माध्यम से किया हवाई अड्डे के निकट गांव में कचरा प्रबंधन पर गहनता से विचार-विमर्श
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सी बी मेहता ने बतौर मुख्य अतिथि अपनी बात रखते हुए कहा कि जब हम विद्यार्थी जीवन में थे एचआईवी एड्स की भयावहता हर एक के ज़हन में थी लेकिन समय के साथ सारे हालात सामान्य हो गए और आज इस बीमारी से बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है । जिसका अनुपालन आने वाली पीढ़ी को बड़ी शिद्दत से करना चाहिए ।पोस्टर निर्माण में करीब 46 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें भवानी शर्मा ने प्रथम स्थान, उदयवीर को दूसरा स्थान तथा रितिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
रेड रिबन क्लब की संयोजक हिमानी सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों और अपनी कमेटी तथा उपस्थित प्राध्यापकों का कार्यक्रम को सफल करने के लिए धन्यवाद प्रकट किया। डॉ अनुपमा सिंह चौधरी और डॉ सत्यनारायण स्नेही ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर महाविद्यालय के आचार्य गणों में प्रो भारती भांगड़ा, डॉ नरेश वर्मा ,डॉ विनय मोहन शर्मा, डॉ संध्या शर्मा ,डॉ पूजा दुलटा, हेमलता शर्मा , डॉ बबीता शर्मा ,डॉ राज भक्ति नेगी नामित खांगटा इत्यादि उपस्थित रहे।