ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित होगा गणतन्त्र दिवस समारोह : अजय यादव

जिला स्तरीय गणतन्त्र दिवस के आयोजन को लेकर बैठक आयोजित 

जेसीबी लगा मिट्टी में ढूंढ़ी जा रही सड़क

आदर्श हिमाचल ब्यूरो सोलन।

Ads

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त सोलन अजय कुमार यादव ने कहा कि हर वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी ज़िला स्तरीय गणतन्त्र दिवस समारोह आगामी 26 जनवरी को सोलन के ऐतिहासिक ठोडो मैदान में आयोजित किया जाएगा। अजय कुमार यादव आज इस सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मुख्यातिथि सर्वप्रथम प्रातः 10.40 बजे कारगिल शहीद स्मारक पर कृतज्ञ प्रदेशवासियों एवं ज़िलावासियों की ओर से शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

मुख्यातिथि प्रातः 11.00 बजे ठोडो मैदान में ध्वजारोहण कर पुलिस तथा होमगार्ड्स की टुकड़ियों द्वारा प्रस्तुत मार्चपास्ट की सलामी लेंगे।

अजय कुमार यादव ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत समारोह को प्रदेश सरकार द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समारोह के दौरान कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार एवं मानक परिचालन प्रक्रिया का पूर्ण पालन सुनिश्चित बनाया जाएगा।

उन्होंने नगर निगम सोलन के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए कि वे शहीद स्मारक तथा समारोह स्थल की उचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने अन्य सम्बद्ध विभागों को भी सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कार्यकारी अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत गणतन्त्र दिवस समारोह का सोशल मीडिया तथा अन्य न्यूज़ चैनलों के माध्यम से लाइव प्रसारण की व्यवस्था की जाए ताकि लोग अपने घरों पर ही इस कार्यक्रम को देख सकें।

सहायक आयुक्त भानु गुप्ता ने बैठक की कार्यवाही का संचालन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वर्मा, आदेशक गृह रक्षा डाॅ. शिव कुमार शर्मा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।