शिमला: शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 के नतीजों में शिमला पिछले साल के 102 रैंक को पीछे छोड़ते हुए 56 वें स्थान पर आया है। भारद्वाज ने स्वछता के क्षेत्र में शिमला की इस बड़ी छलांग का श्रेय स्वच्छता शिमला नगर निगम के सैहब कर्मचारियों को दिया है। भारद्वाज ने कहा कि पिछले वर्ष 102 वें स्थान में आने के बाद स्वच्छता के मामले को उनका कार्यालय लगातार मॉनिटर कर रहा था।
भारद्वाज ने कहा कुछ मापदंडों में शिमला का स्कोर राष्ट्रीय औसत से भी बेहतर है। भारद्वाज ने नगर निगम शिमला के अन्य कर्मचारियों और शिमला शहर कि जनता का भी आभार व्यक्त किया।
भारद्वाज ने बताया कि पिछले एक साल में शिमला में स्वच्छता कि दृष्टि से बहुत से कदम उठाये है। स्मार्ट सिटी के तहत शिमला में 34 गाड़ियां कूड़ा ले जाने के लिए खरीदी गयी हैं। जिस पर साढ़े तीन करोड़ रूपये खर्च हुए हैं।
भारद्वाज ने बताया कि सर्वेक्षण में पाया गया है कि बाजार, रिहायशी क्षेत्रों में स्वछता कि स्थिति बेहतर हुई है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष शिमला में गीले कचरे कि निष्पादन के लिए प्लांट तैयार हो जायेगा। पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष शिमला की रैंकिंग और सुधरगी। प्लांट का काम अवार्ड कर दिया गया है। भारद्वाज ने बताया सिटिज़न वॉइस मापदंड में शिमला रैंकिंग राष्ट्रीय औसत से बेहतर है।