आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। राजधानी शिमला के उपमंडल रोहड़ू की ग्राम पंचायत टोड्सा के दूर. दराज गांव कुतडा का विधायक मोहनलाल ब्राक्टा ने दौरा किया। अपने दौरे के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का ढोल नगाड़ों व फूल की मालाओं से भव्य स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने विधायक को अपनी समस्याओं से अवगत कराया और विधायक ने हर प्रकार की सहायता करने का भी आश्वासन दिया। उन्होनें घोषणा की कि प्रार्थमिकता के तहत देवीधार से कुतडा गांव के लिए जल्द से जल्द सड़क का निर्माण किया जाएगा ।
विधायक ने कहा कि सेब सीजन पूरे चरम पर है और रोहडू के सड़क सम्पर्क सड़कों की दशा बहुत ही दयनीय है सरकार के सेब सीजन से लेकर सभी दावे झूठ साबित हो रहे है विधायक अपने संबोधन ने कहा की सामुदायिक भवन देवता महासू कूतडा का निर्माण भी जल्द से जल्द किया जाएगा । इस मौके पर विधायक महोदय के साथ अध्यक्ष कांग्रेस मंडल रोहडू करतार सिंह कुल्ला, शमशेर शोंगी, जितेंद्र सिंह शाेंगी, जनार्दन नेगी, राजेश सेक्टू, देसराज मेहता, यशवंत ठाकुर, अछर सिंह नेगी, राजेश देलठी, विश्वा देवी, रोशनी ठाकुर, वार्ड मैम्बर श्रीमती सिमला देवी, बनवरी लाल, नेहर सिंह ठाकुर, अर्जुन गोई, शेर सिंह शोंगि, प्यारे लाल, स्वरूप सिंह, नरेंद्र, रामेश्वर मोतमीन देवता महासू कुतडा, अजय मेहता, बॉबी शोंगीं, अरविंद शौंगी व महिला मंडल कुतडा, नव युवक मंडल कुतडा समस्त कुतडा ग्रामवासी मौजूद थे।