शिमला पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी,मुख्यमंत्री जयराम समेत दूसरे भाजपा नेताओं ने किया स्वागत

शिमला: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिमला के दौरे पर हैं और सुबह 11:00 बजे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए शिमला पहुंचे जहां। प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया इस मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के साथ प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथन लेकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा खेल व युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप के साथ साथ भाजपा नेता और शिमला शहर की मेयर सत्य कौंडल मजूद रही।

Ads

हिमाचल सरकार अपने शासन के 4 साल पूरे कर चुकी है और ऐसे में मौका न केवल 4 साल के सफर को शानदार दिखाने है बल्कि उल्टी गिनती कर चुके चुनावों के लिए बिसात बिछाने का भी है। ऐसे मौके पर भाजपा के चेहरा बन चुके प्रधानमंत्री मोदी का शिमला आना ना केवल कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम करेगा बल्कि एक बार फिर मोदी लहर के जरिए सरकार बनाने की ताक में बैठी भाजपा के लिए कारगर भी सिद्ध हो सकता है।