आदर्श हिमाचल ब्यूरो
Ads
शिमला। जिला शिमला शहरी विधायक हरीश जनारथा ने देर शाम लिफ्ट के समीप आजीविका भवन पहुंच कर तिब्बती मार्केट का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने व्यापार को बढ़ावा देने की दृष्टि से इस आजिविका भवन का नाम कुछ और बदल कर रखने की बात भी की। जिससे वहां के व्यापारी को लाभ देगा और इस निरीक्षण पर विधायक के साथ नगर निगम कमिश्नर अत्री और नगर निगम एक्सियन, जे ई और नगर निगम के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की पूरी समस्याएं भी सुनी और उसके बाद प्रशासन को उन्हें पूरा करने के सख्त निर्देश दिए है।