आदर्श हिमाचल ब्यूरो
मंडी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर देशभर में पिछले एक साल से चल रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के 2 अक्तूबर 2020 को हो रहे समापन के उपलक्ष्य पर मंडी जिला में एक सप्ताह तक लगातार विविध गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।
कार्यक्रमों की थीम ‘गांधी दर्शन एवं नशा मुक्ति व स्वच्छता’ रखी गई है। जिला में इस मुहिम का सिलसिला 2 अक्तूबर तक जारी रहेगा। जिला प्रशासन ने इसके लिए विशेष योजना तैयार की है। इस दौरान शिक्षा विभाग वर्चुअल नारा लेखन, चित्रकला और भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित कर रहा है।
मुहिम के तहत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला और नमेलरी में नारा लेखन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनवाल और माध्यमिक पाठशाला तरामट में चित्रकला में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बगला में आयोजित नारा लेखन में मुस्कान, एकता, आशा जबकि इसी प्रतियोगिता के तहत नमेलरी स्कूल में स्वेता, ऋतिका वर्मा, अक्षय कुमार ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कनवाल में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में हर्ष, प्रियंका और हिमांशु जबकि तरामट स्कूल में इसी प्रतियोगिता के तहत शगुन, रिया, दीक्षा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान हासिल किया।