सोशल मीडिया पर वायरल कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची फर्जी, सगंठन महासचिव रजनीश किमटा ने एक बयान में किया स्पष्ट

शिमला: सोशल मीडिया में कांग्रेस प्रत्याशियों को लेकर जारी सूची पूरी तरह फर्जी व झूठी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने अभी तक प्रदेश विधानसभा चुनावों को लेकर पार्टी प्रत्याशियों की कोई भी सूची अभी जारी नही की है।

Ads

प्रदेश कांग्रेस महासचिव सगंठन रजनीश किमटा ने  एक बयान में स्पष्ट किया है सोशल मीडिया में जारी प्रत्याशियों की सूची महज अटकलबाजी है और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ऐसी कोई भी सूची अभी जारी नही की है और न ही किसी प्रत्याशी के बारे आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा की है । इसलिए इस तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें! उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं व आम लोगों से ऐसी मिथ्या खबरों के प्रति सचेत करते हुए कहा है कि वह अफवाहों पर कोई ध्यान न दे।