आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी सोशल मीडिया सेवादल यंग ब्रिगेड व शिमला शहर के अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि शिमला के इस बार के नगर निगम चुनाव में सोशल मीडिया की रहेगी अहम भूमिका। सोशल मीडिया अध्यक्ष राजीव वर्मा ने बताया कि जिस तरह पिछले चुनाव में भी सोशल मीडिया टीम के सभी पदाधिकारियों व सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और लगन से चुनाव जीतवाये है, उसी तरह इस नगर निगम चुनाव में भी सोशल मीडिया टीम अपनी कार्यशैली व पूरी लगन से कार्य करके शिमला नगर निगम में कांग्रेस पार्टी को विजय दिलवाएगी।
ये भी पढ़ें: आनी कालेज में हुआ एक दिवसीय मुख्यमंत्री स्टार्ट अप तथा इनोवेशन प्रोजेक्ट जागरूकता कार्यक्रम
सोशल मीडिया के अध्यक्ष राजीव वर्मा ने यह भी बताया कि कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं व पदाधिकारियों की आदेश अनुसार आने वाले समय में सोशल मीडिया प्लेटफार्म में कुछ अच्छे सुधार भी लाए जाने है और सोशल मीडिया की कुछ नई टीमें भी तैयार की जाएगी।