जिला शिमला में प्रदेश भाजपा आरंभ करेगी विस्तारक योजना, कार्यकर्ताओं के रिकार्ड का होगा डिजिटाईजेशन

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

शिमला।  संसदीय क्षेत्र शिमला में आगामी 15 से 30 अक्तूबर तक प्रदेश भाजपा द्वारा विस्तारक योजना आरंभ की जाएगी जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के रिकार्ड का डिजिटाईजेशन किया जाएगा  । यह बात शिमला जिला भाजपा महामंत्री अंजना शर्मा ने शनिवार को कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र के ग्राम केंद्र पीरन के गानिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही  । उन्होने कहा कि भाजपा का रिकार्ड शीघ्र ही पेपरलैस होगा जिसके लिए विस्तारक योजना के तहत कार्यकर्ताओं का पूर्ण ब्यौरा आधार कार्ड सहित  डिजिटाईज किया जाएगा ।

Ads

संगठन द्वारा कार्यकर्ताओं को टेªनिग भी करवाई जाएगी तथा फोन भी उपलब्ध करवाए जाएगंे । इनका कहना है कि डिजिटाईजेशन से कार्यकर्ताओं की सही तस्वीर सामने आएगी और फर्जी नामों पर विराम लग जाएगा ।
भाजपा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र भोटका ने कहा कि कसुंपटी निर्वाचन क्षेत्र में किसान सम्मान निधि योजना के तहत करीब छः हजार किसानों को छः हजार  की राशि  तीन किश्तों में उपलब्ध करवाई गई है । उन्होने कहा कि कोविड-19 के संकट के दौरान कसुंपटी भाजपा द्वारा 1346 परिवारों को मुफ्त खाद्य वस्तुएं वितरित की गई । इसके अतिरिक्त 27176 फेस कवर व मास्क भी बांटे गए ।

उन्होने कार्यकर्ताओं से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मन की बात सुनने का भी आग्रह किया । स्थानीय निवासी एवं जिला भाजपा सदस्य प्रीतम ठाकुर ने सोलन-पीरन- ठूंड बस सेवा को बहाल करने तथा ट्रहाई गांव के लिए भज्जीनाला से प्रवाह सिंचाई योजना के पुनरूद्धार के धनराशि उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार के साथ मामला उठाने का आग्रह किया । इसके अतिरिक्त उन्होने  पीएचसी ट्रहाई में स्टाफ की नियुक्ति करने तथा उठाऊ सिंचाई गानिया की समयबद्ध मुरम्मत करवाने का मामला भी बैठक में उठाया गया ।
इस मौके पर भाजपा के रमेश शर्मा, मनोहर सिंह ठाकुर, जगदीश शर्मा,  बाला राम, देवेन्द्र  नंबरदार , सुरेश वर्मा, दीप राम शर्मा, वीरेन्द्र ठाकुर, प्रताप सिंह सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे ।