अधीनस्थ विधायन समिति कार्यकारी सभापति पवन कुमार काज़ल की अध्यक्षता में अध्ययन प्रवास के लिए पहुंची दक्षिण गोवा 

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अधीनस्थ विधायन समिति अपने अध्ययन प्रवास के दौरान कार्यकारी सभापति, पवन कुमार काज़ल की अध्यक्षता में सदस्य सुरेन्द्र शौरी, रीना कश्यप, दलीप ठाकुर, सुरेश कुमार, पूर्ण चन्द ठाकुर, विनोद सुल्तानपुरी एवं जितेन्द्र सिंह कंवर, समिति अधिकारी सहित दक्षिण गोवा पहुंची। जहां पर समिति ने सर्वप्रथम वहां के साथ लगते गांवों जैसे परनेम तालुका, पारी मापूसा तालुक्का, मरगावो व नूवेम का भ्रमण किया तथा वहां पर उगाई जा रही नकदी फसलें जैसे काजू, तरबूज नारियल व धान आदि का अध्ययन करने उपरान्त इन फसलों को प्रदेश के निचले क्षेत्रों बिलासपुर, हमीरपुर कांगड़ा व ऊना इत्यादि के किसानों को प्रोत्साहित कर उगाने तथा साथ ही समिति ने बोगमालो समुद्र तट गोवा इंस्टीट्यूट ऑफ डाइविंग, जोकि भारत के कुछ संस्थानों में से एक है। तथा खुले पानी में डाइविंग पाठ्यक्रम प्रदान करता है का भी अवलोकन किया तथा समिति ने ऐसे डाइविंग पाठ्यक्रमों को प्रदेश के ततापानी(मण्डी), गोविन्द सागर झील(बिलासपुर) तथा पौंग डॅम(कांगड़ा) आदि में भी शुरू करने का सुझाव दिया।