परीक्षा परिणाम घोषित न होने पर आंदोलनरत एबीवीपी, वीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय इकाई द्वारा शुक्रवार को वीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया | विद्यार्थी परिषद ने इस धरना के माध्यम से मांग कि यूजी एवं पीजी के लटके परीक्षा परिणामों को जल्द से जल्द घोषित किया जाए |

Ads

इकाई उपाध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि यूजी एवं पीजी परीक्षाओं को हुए लगभग तीन महीने से अधिक समय बीत चुका है | लेकिन अभी तक विवि प्रशासन इन परीक्षाओं का परिणाम घोषित नहीं कर पाया है | उन्होंने कहा कि एक तरफ विवि प्रशासन ने पीजी प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवा कर उनका परिणाम घोषित कर दिया है| प्रवेश परीक्षाओं के परिणाम घोषित करवाकर विवि प्रशासन अखबारों में खबरें लगवाकर अपनी पीठ थपथपाने का काम कर रहा है लेकिन विवि की जमीनी हक़ीक़त कुछ और ब्यान कर रही है | यूजी के परीक्षा परिणाम अभी तक विवि प्रशासन द्वारा जारी नहीं किए गए हैं | बिना परीक्षा परिणामों के प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाएगी | आकाश ने कहा विवि के अधिकारियों को छात्रों के भविष्य की चिंता नहीं है | विवि के प्रशासनिक अधिकारियों का छात्रों के प्रति ऐसा रवैया विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है | परीक्षा परिणाम समय पर घोषित न होने के कारण छात्र असमंजस की स्थिति में हैं |

आशीष ठाकुर ने मांग करते हुए कहा कि पिछली बार की तरह इस बार विवि प्रशासन ने वाणिज्य स्नातक के परीक्षा परिणामों का आधा अधूरा घोषित किया| जिसमें कई तरह की खामियों का सामना करना पड़ा ।तकनीकी खामियों के शिकार हुए छात्रों को प्रदेश के कोने कोने से अपने परीक्षा परिणामों को ठीक करवाने के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं | विवि प्रशासन के रवैये के कारण प्रदेश भर के छात्र मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं और साथ ही होस्टलों की बुरी स्थिति को लेकर भी विद्यार्थी परिषद उग्र रही। होस्टलों में न तो उचित पानी की व्यवस्था है और न ही खाने की गुणवत्ता में सुधार हो रहा है। होस्टलों की सड़क की हालत बद से बद्दतर है। और न ही होस्टलों में छात्रों को पढ़ने के लिए स्टडी रूम की व्यवस्था है। छात्रों को अनेकों प्रकार की कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है।

आशीष ठाकुर ने विवि प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आने वाले 1 सप्ताह में यूजी एवं पीजी के परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किए गए तो विद्यार्थी परिषद विवि के अधिकारियो को उनके ऑफिस में घुसने नहीं देगी और इसके लिए विवि प्रशासन स्वंय जिम्मेदार रहेगा