आदर्श हिमाचल ब्यूरो
शिमला: उमंग फाउंडेशन और डिसेबल्ड स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसिएशन (डीएसवाईए) ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए हॉस्टल की सुविधा निशुल्क करने पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का आभार जताया है। उन्होंने कहा राज्यपाल की इस उदारता से दिव्यांग विद्यार्थियों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि अब राज्यपाल कॉलेज के दिव्यांग विद्यार्थियों को भी हॉस्टल की सुविधा निशुल्क करा देंगे।
उमंग फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रो. अजय श्रीवास्तव और डीएसवाईए के संयोजक मुकेश कुमार एवं सवीना जहाँ ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभागार में दिव्यांग विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित कर राज्यपाल ने इस वर्ग का हौसला बढ़ाया है। उनका कहना है कि राज्यपाल के उद्बोधन ने विद्यार्थी समुदाय के मन में अमिट छाप छोड़ी है।
उन्होंने कहा कि कुलपति आचार्य सिकंदर कुमार एवं चीफ वार्डन आचार्य अजय अत्री दिव्यांग विद्यार्थियों को हॉस्टल समेत सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए तत्पर हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि अब विश्वविद्यालय सभागार में लिफ्ट और भीतर स्टेज के लिए रैम्प की सुविधा भी उपलब्ध करा दी जाएगी। समारोह में व्हीलचेयर वाले दिव्यांग विद्यार्थियों को उठाकर सभागार के भीतर ले जाना पड़ा। इसी तरह उन्हें बड़ी मुश्किल से स्टेज पर चढ़ाया गया था।