ऑनलाइन माध्यम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया था जिसका परिणाम आज घोषित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो,

Ads

मंडी। एचपीयूएसएसए रिक्रूटमेंट एजेंसी शिमला ने हाल ही में (716) विभिन्न पदों को भरने के लिए 31 अगस्त 2022 को ऑनलाइन माध्यम द्वारा लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. जिसका परिणाम आज घोषित कर दिया है. इसमें विभिन्न पदों में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) , आईटीआई ऑल ट्रेड, सुरक्षा गार्ड, सेफ्टी ऑफिसर, बैंक कैश हैंडलिंग एग्जीक्यूटिव, ऑफिस कोऑर्डिनेटर, डिस्टिक कोऑर्डिनेटर, आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट, ड्राइवर ,स्टाफ नर्स एएनएम, स्टाफ नर्स जीएनएम, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, एमआई रिकवरी एग्जीक्यूटिव, फॉर्म सेल एजेंट, रिक्रूटमेंट एचआर हेड, बैंक ऑफिस एसोसिएट ,एरिया सुपरवाइजर, बैंक रिलेशनशिप मैनेजर, बिलिंग एग्जीक्यूटिव, चीफ सेक्रेटरी, सीनियर असिस्टेंट, अकाउंटेंट फीमेल, कंप्यूटर ऑपरेटर, कार्यालय सहायक, बेकरी हेल्पर , प्रोजेक्ट मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, सिविल गनमैन, पैकिंग हेल्पर ,फाइनेंस एग्जीक्यूटिव के पदों को भरने के लिए लिखित परीक्षा (Screening Exam) का आयोजन किया था ।

एजेंसी के निदेशक विनीत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इन पदों के लिए प्रदेश से (687) आवेदन प्राप्त हुए . जिसमें से लिखित / छटनी परीक्षा में (457) उम्मीदवारों ने भाग लिया. जिसमें से (246) उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है. इस लिखित परीक्षा का परिणाम 28 सितंबर 2022 को घोषित किया जाना था, लेकिन किन्ही प्रशासनिक कारणों की वजह से घोषित नहीं किया जा सका. एजेंसी ने फाइनल स्वीकृति मिलने के बाद 2 अक्टूबर 2022 को लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है।

लिखित परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों में रोल नंबर:- 360104, 360109, 360112, 360118, 360120, 360128, 360130, 360136, 360138, 360140, 360144, 360144, 360146, 360151, 360155, 360158, 360162, 360166, 360168, 360170, 360177, 360180, 360179, 360188, 360189, 360196, 360198, 360199, 361101, 361105, 361107, 361110, 361112, 361114, 361115, 361117, 361122, 361124, 361127, 361132, 361134, 361137, 361140, 361141, 361143, 361147, 361149, 361152, 361155, 361170, 361173, 361175, 361179, 361183, 361185, 361188, 361192, 361195, 361197, 361198, 361201, 361203, 361207, 361209, 361213, 361217, 361220, 361224, 361225, 361230, 361235, 361244, 361247, 361249, 361251, 361254, 361258, 361260, 361266, 361270, 361272, 361275, 361280, 361283, 361289, 361293, 361298, 361298, 361302, 361305, 361308, 361310, 361313, 361316, 361317, 361320, 361323, 361327, 361329, 361333, 361335, 361337, 361340, 361344, 361347, 361350, 361353, 361358, 361360, 361363, 361367, 361372, 361375, 361379, 361381, 361383, 361387, 361390, 361393, 361397, 361403, 361407, 361412, 361418, 361423, 361427, 361432, 361438, 361440, 361445, 361449, 361453, 361459, 361464, 361469, 361474, 361478, 361482, 361488, 361490, 361494, 361499, 361508, 361514, 361515, 361519, 361526, 361529, 361538, 361544, 361547, 361554, 361557, 361577, 361580, 361587, 361597, 361599, 361601, 361604, 361609, 361616, 361617, 361619, 361624, 361629, 361633, 361633, 361636, 361638, 361639, 361644, 361645, 361649, 361659, 361663, 361669, 361673, 361676, 361688, 361690, 361693, 361698, 361699, 361704, 361707, 361710, 361715, 361719, 361737, 361740, 361744, 361748, 361750, 361755, 361764, 361768, 361770, 361774, 361779, 361786, 361788, 361792, 361799, 361808, 361809, 361818, 361820, 361823, 361824, 361828, 361833, 361837, 361845, 361850, 361854, 361859, 361864, 361867, 361872, 361874, 361877, 361883, 361888, 361893, 361895, 361899, 361902, 361904, 361609, 361917, 361923, 361928, 361930, 361937, 361641, 361949, 361954, 361959, 361960, 361969, 361973, 361979, 361986, 361989, 361695, 361997 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं. उन्होंने बताया कि इन पदों की इंटरव्यू प्रक्रिया 23 अक्टूबर 2022 से लेकर 5 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन ही ली जाएगी.