प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत हिमाचल प्रदेश के लिए 14322 मीट्रिक टन गेहूं और चावल आवंटित

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

शिमला, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत, 14000 मीट्रिक टन (एमटी) से अधिक गेहूं और चावल, (जुलाई 2021 से नवंबर 2021 के लिए प्रति व्यक्ति प्रति माह 5 किलोग्राम) हिमाचल प्रदेश के लिए आवंटित किया गया है। ।

भारतीय खाद्य निगम, शिमला के एक प्रवक्ता ने पीआईबी को सूचित किया कि इस योजना के तहत लाभार्थियों को नि:शुल्क उपलब्ध कराने के लिए सरकार, चालू वर्ष के लिए, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के महीने के मुकाबले 42057 मीट्रिक टन गेहूं और 29554 मीट्रिक टन चावल राज्य को पहले ही जारी किया जा चुका है। ।

इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश क्षेत्र ने हिमाचल प्रदेश के 848 किसानों से 23659.71 मीट्रिक टन धान की खरीद की है। इस खरीद के खिलाफ, किसानों को 48 घंटे के भीतर इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से सीधे उनके खाते में स्थानांतरित करने के लिए 44.48 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। आगामी केएमएस 2021-22 एफसीआई के दौरान, हिमाचल क्षेत्र नौ खरीद केंद्रों का संचालन कर रहा है, उन्होंने आगे कहा।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद की जा रही है और इस लक्ष्य को एफसीआई ने बहुत ही कम समय में हासिल कर लिया है। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) और अन्य कल्याण योजनाओं (ओडब्ल्यूएस) के नियमित आवंटन के तहत खाद्यान्न भी समय पर जारी किया जा रहा है।