यूपी विधान परिषद चुनाव में सपा को ज़ोर का झटका, पार्टी को 1 सीट के भी पड़ गए लाले

आदर्श हिमाचल ब्यूरो

Ads

यूपी विधान परिषद चुनाव को लेकर जैसा अनुमान लगाया जा रहा था परिणाम वैसा ही आया. समाजवादी पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. विधान सभा में मुख्य विपक्षी दल को विधान परिषद में एक भी सीट नहीं मिली है. कुल 36 सीटों में से बीजेपी ने 33 सीटों पर जीत दर्ज की है. 9 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार निर्विरोध जीते. जबकि 27 सीटों पर हुए चुनाव में 24 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की. बाकी की तीन सीटों में से दो पर निर्दलीय उम्मीदवार जीते हैं. बीजेपी से निष्कासित एमएलसी यशवंत सिंह के बेटे विक्रांत सिंह रिशू आजमगढ़ से और बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह वाराणसी से जीतने में सफल रहीं. जबकि प्रतापगढ़ से राजा भैया के चचेरे भाई अक्षय प्रताप सिंह जनसत्ता दल से चुनाव जीते.

विधान परिषद चुनाव में सपा ने 36 में से 34 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. जबकि 2 सीटें सहयोगी दल RLD को दी थीं. नामांकन के समय 4 सीटों पर सपा प्रत्याशी अपना फॉर्म नहीं जमा कर पाए थे, जबकि 5 उम्मीदवारों ने अपना नाम वापस ले लिया था. इस तरह से 9 सीटें समाजवादी पार्टी ने वोटिंग से पहले ही गवां दी थी. बची 27 सीटों में किसी सीट पर जीत दर्ज कर पाना तो दूर जमानत बचाने के लिए भी पार्टी के उम्मीदवारों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. कभी सपा का गढ़ कहे जाने वाले कन्नौज से अखिलेश यादव के करीबी पुष्पराज जैन पंपी, लखनऊ-उन्नाव सीट से सुनीय कुमार साजन, बलिया से समाजवादी युवजन सभा के अध्यक्ष अरविंद गिरी और देवरिया-कुशीनगर से डॉ. कफील खान चुनाव हार गए.